बिलासपुर

नौकरी का झांसा देकर युवती से 66 हजार की ठगी ,पुलिस जांच में जुटी

बिलासपुर (काकाखबरीलाल). नौकरी का झांसा देकर एक युवती से 66,700 रुपए ठग लिए गए। युवती ने एक एप के जरिए बेहतर नौकरी की चाहत में अप्लाई किया था। शातिर ठगों ने जॉब प्रोसेस को आगे बढ़ाने के लिए सिक्योरिटी और ट्रेनिंग के नाम पर रुपए जमा करने को कहा। इसके बाद अलग-अलग बार में चार मोबाइल नंबरों पर रुपए जमा करने को कहा। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, गोंडपारा निवासी निकिता सोनी एक इंश्योरेंस कंपनी में काम करती है। अपने अपग्रेडेशन और अच्छी नौकरी तलाशने के लिए उन्होंने अलग-अलग वेबसाइट और एप पर अपनी जानकारी नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी जैसी जानकारी अपलोड की थी। इसके चलते मॉन्सटर एप से उनके पास 1 फरवरी को उनके पास कॉल आया। कॉल करने वाले ने HDFC बैंक में बैक ऑफिस में नौकरी लगवाने की बात कही।
इसके लिए सिक्योरिटी मनी के रूप से 2100 रुपए भेजने के लिए कहा। इस पर अगले दिन निकिता ने ठग के बताए एकाउंट नंबर और IFSC कोड पर गूगल पे के जरिए रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद फिर अलग नंबर से कॉल आया। इस बार भी प्रोसेस के लिए और रुपए जमा करने की बात कही। इस पर निकिता ने 5100 रुपए जमा कर दिए। इसके बाद भी ठग अलग-अलग नंबरों से कॉल करते रहे और नए-नए प्रोसेस के नाम पर रुपए लेते रहे। उनकी बातों में आकर निकिता ने अलग-अलग बार में 99 रुपए, 12,500, 12,500, 18,900, 28,100 रुपए सहित 66,700 रुपए जमा करा लिए। इसके बाद भी शातिर ठग फिर 2100 रुपए मांगने लगे तो निकिता ने मना कर दिया और अपने दिए गए रुपए लौटाने के लिए कहा। इसके बाद से ठगों ने बात करना बंद कर दिया और नंबर भी रिसीव नहीं कर रहे। निकिता ने FIR दर्ज कराई है। उसका कहना है कि सभी नंबर ऑन हैं, लेकिन रिसीव नहीं कर रहे।

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!