बसना

नए बजट से आएगी आर्थिक वृद्धि, देश बनेगा सशक्त-पीयूष

बसना(काकाखबरीलाल)। कल केंद्रीय बजट पेश होने के पश्चात बसना विधानसभा के युवा भाजपा नेता पीयूष मिश्रा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्यों की प्राप्ति के साथ-साथ स्वास्थ्य सुविधा, इंफ्रास्क्टरचर, वायु प्रदूषण जैसे खतरों व बुजुर्गों के सम्मान पर विशेष ध्यान दिया है। इस समावेशी व विकासन्मुखी बजट से निश्चित ही हमारा देश विकासपथ पर नए आयाम गढ़ेगा।
2021-22के बजट को 6 स्तम्भो पर आधारित किया गया जिसमें स्वास्थ्य और कल्याण,भौतिक और वित्तीय पूंजी एव अवसरंचना,आकांक्षी भारत के लिए समावेशी विकास,मानव पूंजी मे नवजीवन का संचार करना,नवप्रवर्तन और अनुसंधान विकास,न्यूनतम सरकार और अधिक शासन समाहित हैं जिसे देख कर पता चलता है कि बजट को कितना सवेंदनशील बनाया गया है।
वैश्विक महामारी कोरोना की वैक्सीन के लिए 35 हजार करोड़ देने एव आवश्यकतानुसार और भी फंड देने का प्रावधान करके सरकार ने इस महामारी के प्रति अपनी सवेंदनशीलता दिखाई है,
स्वास्थ्य विभाग के बजट को 64000 करोड़ से बढ़ाकर 2.3 लाख करोड़ कर इसमे लगभग 137 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है।इसके साथ साथ राजमार्गों के लिए भी भी एक बड़ा बजट दिया गया है,बीमा पर एफ डी आई 49 प्रतिशत से बढ़ाकर 74 प्रतिशत कर दी गयी है,आने वाले 3 साल बाद कृषि के बाद टेक्सटाइल को दूसरा सबसे बड़ा उद्योग बनाने की ओर जोर देते हुए 7 नए टेक्सटाइल्स पार्क बनाने की बात बजट कहि गयी है इन सब के साथ मोदी जी द्वारा चालू किये गए स्वच्छ भारत अभियान को एक लाख करोड़ से अधिक बजट दिया गया है इन सब बिंदुओं को देखते हुए ये साफ झलकता है कि इस पूरे बजट से रोजगार के नए मार्ग खुलेंगे,नए उद्योगों को मौका मिलेगा भारत मे निवेश अधिक होगा जिससे अर्थव्यवस्था एकदम तेजी से वापस पटरी में आएगी,बुजुर्गों को अब इनकम टैक्स में भी छूट दे दी गयी है।
अगर कुल मिलाकर देखा जाए तो इस बजट से भारत देश नए आयाम गढ़ेगा और विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर होगा।

Ramkumar Nayak

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. 09111068624

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!