बसना: मीनाबाजार देखने गये यूवक की बाईक ले उड़े चोर

बसना@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत मोटर साइकिल चोरी का मामला सामने आया है।गोकुल प्रधान ने पुलिस को बताया कि वह वार्ड नं0 12 बसना का निवासी है दिनांक 19.05.2025 को रात्री 08.30 बजे लडका सुरेश प्रधान अपने परिवार सहित मोटर सायकल एच एफ डीलक्स क्रमांक CG06 G 5512 में मीनाबाजार देखने गये थे मोटर सायकल को अग्रवाल धरमशाला के पास मेन रोड बसना में खडे कर मोटर सायकल लॉक कर मीनाबाजार देखने अंदर गये और मीनाबाजार देखने के बाद जब बाहर निकले तो मोटर सायकल जहां खडा किये वहां पर नहीं था कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा उक्त मोटर सायकल पुरानी इस्तेमाली कीमती करीबन 8000 रूपये को चोरी कर ले गया है। जिसे आसपास पता तलाश किया जो नहीं मिला जिसको आज तक पता तलाश करते रहा नहीं मिलने पर आज थाना आकर रिपोर्ट कर रहा है। पुलिस ने303(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
























