छत्तीसगढ़ प्रदेश गांड़ा समाज का जिलास्तरीय नववर्ष मिलन समारोह 16 को

विजय कुमार चौहान,काकाखबरीलाल@भंवरपुर । छत्तीसगढ़ प्रदेश गांड़ा समाज जिला महासमुंद का जिला स्तरीय नव वर्ष ( 2021) मिलन समारोह बागबाहरा विकासखंड के पर्यटन नगरी खल्लारी में 16 जनवरी दिन शनिवार प्रातः 10:30 बजे से आयोजित किया जा रहा है। कोरोना वैश्विक महामारी के चलते दीर्घावधि पश्चात समाज का यह आयोजन किया जा रहा है। इस समारोह में जिले के सभी परिक्षेत्र में तथा विकास खंडों के अध्यक्ष सचिव व कोषाध्यक्षों को आमंत्रित किया जा रहा है। इस अवसर पर नवीन कार्य योजना तैयार कर द्रुतगति से समाज विकास के कार्यक्रमों का शुभारंभ किया जाएगा साथ ही वार्षिक महासभा आयोजन पर निर्णय लिया जाएगा। इस मौके पर जिला संरक्षक एवं विधायक सरायपाली श्री किस्मत लाल लाल तथा जिलाध्यक्ष की और मुखर्जी सहित प्रमुख गण विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे। जिला सचिव बंसीलाल तांडी ने आमंत्रित परिक्षेत्र तथा ब्लॉक पदाधिकारियों से कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है।























