नई दिल्ली

कोविड -19 का वैक्सीन नि:शूल्क में मिलेगा इस राज्य के मुख्यमंत्री ने किया ऐलान

दिल्ली (काकाखबरीलाल).   अभी तक कोरोना वैक्सीन भारत में आया नहीं है, लेकिन अलग-अलग राज्यों में इसकी तैयारी जरूर शुरू हो गयी है। इन सबके बीच कई राज्य इस मामले को लेकर सरकार को घेरने में भी लगे हैं कि उन्हें केंद्र मुफ्त में कोरोना वैक्सीन देगा या नहीं। बिहार में भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में इस बात का ऐलान किया था कि बिहार में बीजेपी लोगों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन देगी।   फिलहाल कोरोना वैक्सीन बंटनी तो शुरू नहीं हुई है, लेकिन केरल पहला राज्य जरूर बन गया है, जहां मुफ्त में लोगों को कोरोना वैक्सीन लगेगा। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने आज बड़ा एलान करते हुए कहा कि राज्य में लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन मुफ्त में दी जाएगी. कई वैक्सीन निर्माता कंपनियों ने डीसीजीआई से वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति मांगी है. हालांकि अभी तक सरकार ने किसी भी वैक्सीन को हरी झंडी नहीं दिखाई है. 
अमेरिका की फार्मा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी फाइजर, सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने अपने टीके ‘कोविशील्ड’ और भारत बायोटेक ने स्वदेशी रूप से विकसित कोविड-19 के टीके ‘कोवैक्सीन’ के आपातकालीन इस्तेमाल के लिए डीसीजीआई से मंजूरी मांगी है. 
शनिवार को केरल में कोरोना वायरस के 5,949 नए मामले सामने आए और 32 लोगों की मौत हो गई. इसी के साथ राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 6.64 लाख हो गए हैं और मृतकों की संख्या बढ़कर 2,594 हो गई.इस दौरान 5,268 लोग बीमारी से ठीक हुए, जिससे राज्य में अब तक ठीक हो चुके मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 6,01,861 हो गई, जबकि वर्तमान में 60,029 मरीजों का इलाज चल रहा है. राज्य में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 6,64,632 हो गए हैं.मुख्यमंत्री विजयन ने लोगों से बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए अत्यधिक सावधानी बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा कि सावधानी न बरतने से राज्य की स्थिति और खराब हो जाएगी.

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!