
काकाखबरीलाल,रायपुर 24 जून 2018। दिल्ली के इंडियन इस्पाइनल इंजुरी सेंटर में स्वास्थ्य लाभ ले रहे जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़-जे के अध्यक्ष श्री अजित जोगी लगातार छत्तीसगढ़ के नेताओ से मिल रहे है, आज इसी कड़ी में जेसीसी-जे के उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता धर्मजीत सिंह,विधायक सियाराम कौशिक, जेसीसी जे के प्रवक्ता नितिन भंसाली, सूर्यकांत तिवारी ओर समीर एहमद बबला ने जोगी जी से मुलाकात कर चर्चा करते हए छत्तीसगढ़ के राजनीतिक हालातो से अवगत कराया, जेसीसी जे प्रवक्ता नितिन भंसाली ने बताया कि छत्तीसगढ़ की ढाई करोड़ जनता की दुआ ओर आशीर्वाद से जोगी जी के स्वास्थ्य में तेज़ी से सुधार हो रहा है और वे बोहत जल्द पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर छत्तीसगढ़ लौटेंगे, आज की चर्चा में मरवाही विधायक अमित जोगी भी मौजूद थे।
AD#1
























