युवक ने लगाई फांसी, पेड़ में लटकी हुई मिली लाश, कारण अज्ञात,जांच में जुटी पुलिस

जांजगीर-चांपा(काकाखबरीलाल)। एक युवक ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्माहत्या कर लिया है। 28 वर्षीय युवक की लाश के गांव से सकरी आने वाली कच्ची रास्ते के बीच सुनसान इलाका में एक कौहा के पेड़ में लटकी हुई मिली है।
मालखरौदा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नंदू सतनामी पिता रमेश सतनामी उम्र लगभग 28 वर्ष ग्राम सकर्रा निवासी ने किसी अज्ञात कारणों से घर से निकलकर गमछे का फंदा बनाकर पेड़ पर झूल गया। फांसी की सूचना पाकर पहुंची मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर फंदे पर से उतारा और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाय है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर मर्ग कायम कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी है बताया जा रहा है कि युवक की आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। वहीं परिजन भी उसके द्वारा उठाए गए इस कदम रं हैरान हैं। फांसी की सूचना पाकर पहुंची मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया। थान प्रभारी मालखरौदा अब्दुल सफीव खान ने बताया कि आत्म हत्याका कारण अज्ञात है। परिजनों ने बताया की रात दिन मोबाइल छेड़ता था।