शिक्षक बनने पोस्ट आफिस में लग रही युवाओं की कतार

सरायपाली (काकाखबरीलाल).सरायपाली क्षेत्र में इस समय पोस्ट आफिस में काफी भीड़ देखने को मिलता है. चूकि बहुत सारे जिलो में शिक्षक भर्ती सहित अन्य पदो के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है. इसी तारतम्य में सरायपाली पोस्ट आफिस में शिक्षित युवा अपने किस्मत अजमाने के लिए आवेदन कर रहे हैं. काकाखबरीलाल की टीम ने जायजा लिया कुछ यूवाओं से चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के अनेक जिलो में शिक्षक सहित अन्य पदो के लिए भर्ती निकली है. जिससे हमारे द्वारा भरा जा रहा है. युवाओं ने कहा कि काफी लंबे समय के बाद इस प्रकार की भर्ती निकली है. इस कारण काफी अधिक भीड़ हो रहा है. और आवेदन कि प्रक्रिया पोस्ट आफिस से भेजना को कहा गया है. इस कारण काफी अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वही पोस्ट आफिस सरायपाली में इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक सुविधा भी लागू है, इसके परिणामस्वरूप भी पोस्ट आफिस में काफी चहल पहल दिखाई देती है. और CSC सेंटर का भी शुभारंभ किया गया जिसमें लोग पैनकार्ड, मोबाईल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, आधार पंजीकरण आदि कार्य करवा सकते है.
























