अपने घर में या घर के आसपास पौधे लगाना चाहते हैं तो बस एक कॉल कीजिए, पौधा आपके घर पहुंचा दिया जाएगा

रायपुर (काकाखबरीलाल).यदि आप अपने घर में या घर के आसपास पौधे लगाना चाहते हैं तो बस एक कॉल कीजिए, पौधा आपके घर पहुंचा दिया जाएगा। हरियाली बढ़ाने के मकसद से वन विभाग ने खास पहल की है। इसके तहत अब एक काॅल पर लाेगाें के घर जाकर पाैधे दिए जा रहे हैं, वाे भी निशुल्क। कैंपेन के तहत हर परिवार काे अधिकतम पांच पाैधे देने का नियम बनाया गया है, लेकिन व्यक्ति के घर में बड़ी जगह होने पर जरूरत के अनुसार ज्यादा पौधे भी दिए जा रहे हैं। दस वैराइटी के पौधे लोगों को दिए जा रहे हैं। योजना के तहत अब तक 243 लोगों के घर जाकर 1215 पौधे बांटे जा चुके हैं। वहीं, स्कूल-कॉलेज और सामाजिक संस्थाओं को माना स्थित नर्सरी से 70 हजार 640 पौधे निशुल्क बांटे जा चुके हैं। 31 जुलाई तक विभाग की टीम घर-घर जाकर पांच लाख पाैधे बांटेगी। गार्डनिंग एक्सपर्ट मोहन वर्ल्यानी ने बताया, पौधा लगाने के लिए कम से कम 2 फीट चौड़ा और 2 फीट गहरा गड्ढा करें। दो पौधों के बीच कम से कम 8 फीट की दूरी रखें। पौधा लगाने के बाद गड्ढे में नीम खली और गोबर की खाद मिली हुई मिट्टी डालें। 2 फीट का गहरा गड्ढा होने से जड़ों को बढ़ने के लिए पर्याप्त जगह मिल जाती है। पौधा लगाते समय ये जरूर ध्यान रखें कि उसके ऊपर से कोई हाईटेंशन तार न गुजर रहा हो। यदि ऐसा हो तो कम हाइट वाले पौधे लगाएं। कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए पौधे देते वक्त जरूरी सावधानी बरती जा रही है। विभाग ने टीम को अनिवार्य रूप से मास्क पहनने के निर्देश दिए हैं। डिस्टेंसिंग का ध्यान भी रख रहे हैं। व्यक्ति को पौधे देने के बाद टीम हैंड सैनिटाइज भी कर रही है। जिसे पौधे दे रहे हैं उन्हें भी हैंड सैनिटाइज करने की सलाह दी जा रही है।
पांच दिन में 473 लोगों ने किया पौधों के लिए कॉल। अभियान के तहत अब तक 243 लाेगाें के घर पहुंचाए जा चुके हैं 1215 पाैधे। माना स्थित नर्सरी से अब तक 70 ह जार 640 पौधे निशुल्क बांटे जा चुके हैं। स्कूल- कॉलेज और सामाजिक संस्थाएं माना स्थित नर्सरी से बड़ी मात्रा में ले सकती हैं पौधे

























