रायपुर

गुणवत्ता विहीन चावल वितरित करने पर शाखा प्रबंधक निलंबित, जिला प्रबंधक स्थानांतरित और क्वालिटी इंस्पेक्टर को कारण बताओं नोटिस जारी

(रायपुर काकाखबरीलाल).

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत गुणवत्ता विहीन चावल वितरित करने की शिकायत सही पाए जाने पर शाखा प्रबंधक छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाऊसिंग कार्पोरेशन शाखा वाड्रफनगर को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम बलरामपुर को स्थानांतरित कर दिया गया है और क्वालिटी इंस्पेक्टर नागरिक आपूर्ति निगम को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।

    विभागीय अधिकारियों ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई कि नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा भण्डारित चावल में शाखा प्रबंधक एस.डब्ल्यू.सी. वाड्रफनगर की लापरवाही बरतने के कारण कीटग्रस्तता से लगभग 16 हजार बोरे चावल खाने योग्य नहीं रहा है, फिर भी गुणवत्ता विहीन चावल को जिला प्रबंधक नान के द्वारा पी.डी.एस. में वितरित किया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि चावल में भण्डारण के दौरान नमी एवं आर्द्रता के कारण गुणवत्ता में आंशिक क्षीणता प्राकृतिक प्रक्रिया है, कीटप्रकोप भी खाद्यान्नों में भण्डारण के दौरान एक स्वाभाविक प्रक्रिया है। जिसे समयानुसार निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुरूप कीटोपचार किया जाता है एवं गुणवत्तायुक्त चावल ही पी.डी.एस. के लिए वितरित किया जाता है। जांच के दौरान सारा स्कंध खराब नहीं पाया गया लगभग एक प्रतिशत से भी कम गुणवत्ता क्षीणता के कारण स्कंध खराब होने की आशंका है। जिसकी क्षतिपूर्ति-वसूली दोषियों से किया जाना अपेक्षित है।

AD#1

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!