3 दिन से लापता भाजपा नेता की टुकडो़ में मिली लाश, इलाके में सनसनी

सूरजपुर (काकाखबरीलाल).छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में पिछले तीन दिन से लापता बीजेपी नेता की हत्या कर दी गई है. मंगलवार की सुबह ग्राम विशालपुर के रेडी पहरी चौक के पास भाजता नेता शिवचरण की लाश टुकड़ों में बरामद हुई है. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना स्थल पर स्थानीय ग्रामीणों का जमावड़ा लगा हुआ है. लाश मिलने की सूचना के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल भी पहुंच गई है.
जानकारी के मुताबिक बीजेपी नेता शिवचरण के बेटे ने शनिवार देर रात बिहारपुर क्षेत्र के पासल चौक में गोली मारकर हत्या किए जाने की आशंका जताते हुए थाने में शिकायत की थी. उस दिन ग्रामीणों को गोली चलने की आवाज भी सुनाई दी थी. पासल चौक के पास भाजपा नेता की बाइक, कपड़ा, कागजात और खून के धब्बे मिले थे. जिसके बाद आज मंगलवार को शिवचरण का टुकड़ों में शव मिला है. हत्या के पीछे किसका हाथ हो सकता है ? इसका पता नहीं चल सका है. पुलिस हत्या की वजह और हत्यारों की तलाश में जुट गई है.