सीएम बघेल के निर्देशानुसार विधायक नंद पहुंचे क्वारंटाइन सेन्टरों के दौरे पर

सरायपाली(काकाखबरीलाल)।कोरोना वायरस के इस महा संकट के समय छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा सरायपाली विधायक किस्मत लाल नन्द को क्वारंटाइन सेन्टरों का दौरा किए जाने का निर्देश दिया गया था। मुख्यमंत्री बघेल के निर्देशानुसार विधायक किस्मत लाल नन्द सरायपाली मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्निग्धा तिवारी के साथ अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पटसेन्द्री, केदुवां, जलपुर,डुढूमचुवा़ं, मोहनमुड़ा, एवं तीलईपाली का दौरा किया गया। इस दौरा के दौरान उक्त क्वारंटाइन सेन्टरों में प्रवासी मजदूरों से बातचीत कर उनकी समस्याओं का उचित समाधान करते हुए उनके रहन-सहन, खानपान की व्यवस्था का जायजा लिये। साथ ही साथ उन सभी लोगों को मास्क की अनिवार्यता,साबुन से हाथ धोना,एक दूसरे से दूरी बनाए रखने के लिए आवश्यक सलाह दिए । इस दौरा में पता चला कि तीलईपाली में प्रवासी मजदूरों के रहने के लिए जगह की कमी हो रही थी इस समस्या का समाधान करने के लिए विधायक एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा डुढूमचुवा़ं हॉस्टल को नया क्वारंटाइन सेंटर बना कर तिलईपाली के प्रवासी मजदूरों को शिफ्ट किया गया।
सरायपाली विधायक की सक्रियता की चर्चा एवं सराहना सिर्फ विधानसभा क्षेत्र ही नही अपितु प्रदेश भर में हो रही।
विधायक के इस दौरा में विशेष रुप से वरिष्ठ आंतरिक लेखा परीक्षण एवं करारोपण अधिकारी मंगल चरण पटेल,विधायक के सहयोगी जयंत चौधरी, बलराम भोई और उक्त ग्राम पंचायत के सरपंच जगबंधु पटेल (केदुवा), गुड्डू (पटसेन्द्री),श्रीमती शांति साहू (डुढूमचुवा़ं),कमल चौहान (मोहनमुड़ा) एवं साथ ही पंचगण भी उपस्थित थे।