अपनी गलती छुपाने, कानूनी धौंस दिखा रही है दमनकारी सरकार-पीयूष मिश्रा

बसना(काकाखबरीलाल)।विदित हो कि विगत दिनों सरायपाली ब्लॉक के कलेण्डा गांव में शिशुवती महिला की क्वारंटाइन सेंटर में मृत्यु होने के पश्चात भाजपा जिलाध्यक्ष एवं जिले के पूर्व विधायक गण क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे थे जहां उन्हें पहले तो अंदर जाने से ही मना कर दिया गया और उसके पश्चात उन्हें जबरन वहां से निकलने से रोक दिया गया जबरदस्ती उनका रैपिड टेस्ट किया गया और नेगेटिव रिपोर्ट आने पश्चात ही उन्हें घर जाने दिया अब उन्हें होम क्वारंटाइन रहने का आदेश दिया गया है तथा सभी के ऊपर एफआईआर दर्ज की गई है।
इस घटना के विरोध में महासमुंद भाजपा के सभी 18 मंडलों में विरोध प्रदर्शन किया गया तथा अपने अपने घरों में काला मास्क एवं काली पट्टी पहनकर धरना प्रदर्शन किया इसी तारतम्य में भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पीयूष मिश्रा ने भी अपने बसना स्थित निज निवास पर धरना प्रदर्शन किया।
इस दौरान पीयूष ने कहा कि अपनी गलतियों और अव्यवस्था को छुपाने के लिए सरकार कानूनी धौंस दिखा रही है क्वारंटाइन सेंटरों का सच उजागर न हो इसलिए वो भाजपा नेताओं को निरीक्षण करने से रोक रही है बिना किसी तथ्य के नेताओं को होम क्वारंटाइन करना एक गहरी साजिश है जिससे सच को छुपाया जा सके। विपक्ष के यदि 4 से अधिक लोग इकट्ठा हों तो उसे धारा 144 का उलंघन बता रही है जबकि कांग्रेस नेताओं एवं जनप्रतिनिधियों के कार्यक्रमों में सामाजिक दूरी का पालन न करते हुए भारी संख्या में लोग इकट्ठे होकर नियमों को धज्जियां उड़ा रहे है। प्रवासी मजदूरों की सरकार कोई सुध नही ले रहा लोग शहरों में उतरकर बिना किसी रोक टोक के दुकानों से खरीददारी कर रहे हैं किसी भी मजदूर के लिए कोई व्यवस्था नही है क्वारंटाइन सेंटरों में भी खाने पीने, बिजली, शौचालय जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की भी कमी है इससे प्रशासन की लचर व्यवस्था साफ झलकती है और इन्ही अव्यवस्थाओं को छुपाने के लिए सरकार कानूनी धौंस दिखा रही है।
उक्त धरना प्रदर्शन के दौरान भाजपा बसना के मंडल मंत्री नरेंद्र यादव भाजयुमो उपाध्यक्ष दिपेश मिश्रा मंडल कार्यसमिति सदस्य नंदकुमार चौधरी,वरिष्ठ समाज सेवी रामनरेश सिंह बघेल,सूर्यकांत शुक्ला आदि मौजूद रहे।
























