रायपुर
स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया संशोधित मीडिया बुलेटिन,अब प्रदेश में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या हुई 185

रायपुर(काकाखबरीलाल)।पूर्व में स्वास्थ्य विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा 29 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की हुई पहचान जिसमे बिलासपुर से 18, बलरामपुर से 05, कबीरधाम से 03,बलौदाबाजार से 02 व कोरिया से 01 को मिला कर प्रदेश में कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 184 बता दिया गया था, फिर अभी स्वास्थ्य विभाग ने ट्विटर हैंडल से संशोधित मीडिया बुलेटिन जारी कर भ्रम की स्तिथि को दूर किया,और बताया कि कवर्धा जिले में 0 मरीज मिले हैं, साथ ही बलौदाबाजार जिले में 4 तथा बलरामपुर और मुंगेली में। 1 -1 मरीज मिले हैं, स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में 185 सक्रिय मरीज होने की पुष्टि की है।
AD#1

























