अवैध रूप से कोयला निकालते समय रेत ढहने से 2 लोगों की मौत

(कोरबा काकाखबरीलाल). लॉकडाउन के दौरान अवैध रूप से कोयला निकालते समय बुधवार सुबह रेत ढहने से दो लोगों की मौत हो गई। ये मजदूर हसदेव नदी के किनारे कोयला खनन के लिए गए थे। इस दौरान वहां मौजूद अन्य लोगाें ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक दोनों दम तोड़ चुके थे। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जानकारी के मुताबिक, बस्ती निवासी शिवलाल मांझी (22) और लक्ष्मण श्रीवास (33) बुधवार सुबह अन्य लोगों के साथ हसदेव नदी के किनारे कोयला खुदाई करने के लिए गए थे। खुदाई के दौरान अचानक नदी से रेत दोनों के ऊपर गिर गई और वे उसमें दब गए। हादसा होते देख खुदाई कर रहे अन्य लोग दौड़कर पहुंचे। लोगों ने उन्हें निकालने का प्रयास किया, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। इसके बाद घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस ने लोगों की मदद से दोनों लोगाें के शव बाहर निकाले। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हसदेव नदी में गर्मियों के दौरान पानी कम हो जाता है। उसके दोनों ओर रेत के नीचे कोयले की लेयर है। ऐसे में वहां अवैध कोयला खनन के लिए लोग पहुंच जाते हैं। रेत के नीचे से कोयला निकालने के दौरान ऐसा हादसा हो जाता है।























