राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस महांसमुद की टीम के तत्वावधान में 500 मास्क आम जनों को किया वितरण

(सरायपाली काकाखबरीलाल).
राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस जिला महासमुन्द की टीम ने आज स्थानीय पुलिस प्रशासन और समाजसेवको के साथ मिलकर 500 नग मास्क निशुल्क आमजनो को देकर सुरक्षीत रहने हेतु जागरूक करने की कोशिस की गई,, राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस जिला महासमुंद की टीम ने प्रशासन के द्वारा पिछले कई दिनों से लोगों को मास्क लगाकर जीवन को सुरक्षित रखने की नसीहत को आम लोगों के द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा था जिसको देखने के बाद राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस ने स्थानीय प्रशासन और समाज सेवको के साथ मिलकर लोगों को निःशुल्क मास्क वितरण करने की बात प्रशासन के समक्ष रखी जिसे प्रशासन ने स्वीकार किया ।जिसके बाद पांच सौ मास्क खरीद कर राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के द्वारा जय स्तम्भ चौक। पर बिना मास्क लगाए आवागमन कर रहे लोगों को रोक कर मास्क वितरण किया गया और उन्हें समझाइश दी गयी और उसके बाद राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस की टीम ने सराय पाली के विभिन्न बैंकों और चौक चौराहों पर जाये जाकर लोगों को निःशुल्क मांस का वितरण कर उन्हें बिना मास्क लगाए घर से बाहर नहीं निकलने और अत्यंत आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकलने का निवेदन किया और शासन प्रशासन के बताये निर्देशों का पालन कर कोरोना महामारी को जड़ से समाप्त करने में सहयोग करने की अपील की गयी इस अभियान में पुलिस प्रशासन के एसडीओपी विकास पाटले जी थाना प्रभारी मल्लिका जी , ASI धनेश तांडेकर जी समाजसेवक जनाब खान रोमी सलुजा भगवान दास अग्रवाल के साथ राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संतलाल बारीक मीडिया प्रभारी इंद्रकुमार डडसेना ज़िला महासचिव संदीप अग्रवाल का सहयोग रहा,























