दंतेवाड़ा

आदिवासी हल्बा समाज दन्तेवाड़ा द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में 85 हजार रुपये की सहायता

काकाखबरीलाल/दंतेवाड़ा

कोरोना वायरस कोविड-19 के संभाव्य प्रसार के नियंत्रण एवं रोकथाम के मद्देनजर घोषित लॉक डाउन के दौरान प्रदेश के जरूरतमन्द लोगों सहित अन्य राज्यों के मजदूरों आदि के भोजन एवं अन्य सहायता के लिए  सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, कर्मचारी संगठनों इत्यादि के द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में सहायता दी जा रही है। इसी कड़ी में उक्त पुनीत कार्य के लिये आदिवासी हल्बा समाज जिला दन्तेवाड़ा द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में 85 हजार रुपये की सहायता दी गयी है। आदिवासी हल्बा समाज दन्तेवाड़ा के सदस्यों श्री एडी नाग, परदेशी राम,आरसी नागेश, हरीलाल डेगल, जयदयाल नागेश, हेमकुमार नाग, राज कुमार नाग, योगेश नागेश, इतेंद्र नाग, सुनिल कश्यप एवं मनबल नाग ने उक्त सहायता राशि नकद कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा को प्रदान किया। इस दौरान कलेक्टर श्री वर्मा ने संकट की घड़ी में मानव सेवा के इस पुनीत कार्य के लिये आदिवासी हल्बा समाज के पहल को सराहनीय योगदान निरूपित किया।

KakaKhabarilaal

क्षेत्र के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल काकाखबरीलाल डॉट कॉम में विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे... @09165277346

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!