सारंगढ
सारंगढ: कीमती जेवरात हुआ पार


सारंगढ बिलाईगढ. आरक्षी केद्र में राजा महिलाने ने पुलिस को बताया कि वह निवास ग्राम बरतुंगा पो. भेड़वन, तह. सारंगढ़, जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ छग का स्थाई निवासी है। पिता जी रामकृष्ण महिलाने का स्वास्थ्य सही न होने पर सभी घरवाले दिनांक 20/05/2024 को उन्हे लेकर रायगढ़ का हास्पिटल गयें थे। शारीरिक जांच और ऑपरेशन तथा अन्य सभी कार्य खत्म होनें पर सभी दिनांक 06/06/2024 को दोपहर करीब 2 बजे गृह ग्राम बरतुंगा आयें। घर आनें पर पाया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर में एक छोटे से खिड़की से होते हुए घुसा गया था और घर से सोने का मंगलसूत्र आधा तोला, 2 नग पायल 20 तोला, तथा अन्य सामान को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाया गया है। पुलिस ने 380-IPC, 457-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

AD#1

























