कोरोना वायरस की जांच के लिए छत्तीसगढ़ को शीघ्र ही मिलने वाला है 2 नया मशीन पढ़े पुरी खबर

(रायपुर काकाखबरीलाल).पूरे देश में युद्धस्तर पर कोरोना से लड़ने के उपाय किए जा रहे है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजधानी रायपुर स्थित एम्स अस्पताल में अब कोरोना वायरस की जांच के लिए एम्स में दो नई मशीनें जल्द आने वाली है। इससे सैम्पल की रिपोर्ट जल्द मिलेगी। एम्स प्रबंधन के अनुसार प्रदेश में एक मात्र कोरोना वायरस सैम्पल टेस्ट लैब होने की वजह से यहां दबाव अधिक बढ़ रहा है। एक ही मशीन में सारे टेस्ट किए जा रहे हैं। इसके कारण रिपोर्ट आने में समय लग रहा है। कोरोना के संक्रमण की बढ़ती परेशानियों को ध्यान में रखते हुए एम्स ने टेस्ट के लिए दो मशीनें पहले ही ऑर्डर कर दी हैं। एक मशीन भारत की है, वहीं एक सिंगापुर से आ रही है। आयात में हो रही दिक्कतों के कारण सिंगापुर में एक मशीन अटकी हुई है। दोनों मशीनों के आ जाने के बाद सैम्पल टेस्ट की रिपोर्ट शीघ्र मिलेगा। बता दें कि एक मशीन में 12 सैम्पल की जांच में लगभग छह घंटों का समय लग जाता है। इस स्थिति में 24 घंटे में 48 सैम्पल की जांच हो पाती है। लेकिन मशीनों की संख्या बढ़ने के बाद सैम्पल जांच में कम समय में अधिक जांच किया जा सकेगा। टेस्ट कम समय में अधिक किया जा सकेगा।