छत्तीसगढ़

कोरोना महामारी पर भारती होस्पिटल में कार्यशाला का आयोजन… अनावश्यक घबराहट से बचने अफवाहों पे ध्यान न देने तथा मेडिकल संचालकों से कालाबाजरी से दूर रहने दिया गया निर्देश…

  • कोरोना के प्रति जागरूक हो और इस बीमारी को देश मे बढ़ने के लिए संकल्पित होना होगा

  • सरायपाली ( काकाखबरीलाल)। कोरोना वायरस(महामारी) के संबंध में जनजागरण के उद्देश्य से चेम्बर ऑफ कॉमर्स,फुलझर पत्रकार संघ,श्रमजीवी पत्रकार संघ एवं भारती हॉस्पिटल द्वारा संगोष्टि का सफल आयोजन किया गया,जहां भारती होस्पिटल के रेडियोलॉजिस्ट डाक्टर कुलदीप वशिष्ट ने कोरोना वायरस के बारे में भ्रांतियों और बचाव की जानकारी देते हुए बताया कि ये एक प्रकार का इंफ्यूएंजा वायरस है लेकिन बहुत की आक्रमक है सतर्क रह के इससे बचना बहुत जरूरी है, जिसके उपरांत होस्पिटल के मेडिकल सुप्रिटेंड डा. प्रवीण शर्मा जी मे कोरोना के बारे में विस्तृत एवम वैज्ञानिक तथ्य से कार्यशाला में उपस्थित नागरिकों और मेडिकल स्टाफ को रूबरू कराया, डाक्टर शर्मा ने बताया कि इस वायरस से घबराने के बजाए सजग होने की आवश्यकता है।
  • कोरोना एक प्रकार का फ्लू है जो खराब इम्युनिटी और पूर्व में गंभीर रूप से बीमार या बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को ज्यादा प्रभावित करता है, नही तो ये बीमारी सामान्य व्यक्ति को सर्दी की तरह 10 दिन में छोड़ देता है,लेकिन कोरोना का संक्रमण स्तर तेज है इसलिए इसको बढ़ने से रोकना बहुत जरूरी है, कार्यक्रम में मुख्य रूप से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेधा टीभूकर,रही उन्होंने अपने व्यक्तव्य में आम लोगो से सजग रहने घबराहट की जगह किसी प्रकार के लक्षण पाए जाने पर निसंकोच हो कर स्थानीय चिकित्सालय में जा के तत्काल जांच कराने की अपील की एवम एएसपी महासमुन्द द्वारा मेडिकल संचालकों को कालाबाजरी से दूर रहने का कड़ा निर्देश दिया एवम गैरकानूनी कालाबाजरी में व्याप्त होने पर कड़ी कार्यवाही करने की बात, जिसके उपरांत जिला स्तर पर भारती होस्पिटल के प्रशिक्षित डाक्टर मनोज ने मरीज पर लक्षण पाए जाने पर आइसोलेशन वार्ड में मरीज के देखभाल और इलाज सम्बंधित जानकारी उपलब्ध कराया,संगोष्टि में नगरपालिका सभापति हरदीप सिंह रैना,चैम्बर ऑफ कॉमर्स सेवा शंकर अग्रवाल ने संछिप्त उद्बोधन दिया,अंत मे भारती हॉस्पिटल संचालक विश्वजीत गुप्ता जी ने कोरोना पर अपने विचार रखे और कार्यशाला में उपस्थित नगरवासियों का धन्यवाद ज्ञापित किया,कार्यक्रम में मुख्यरूप से नगर पालिका अध्यक्ष अमृत पटेल, श्रमजीवी पत्रकार संघ महासचिव जनाब खान, एसडीओपी सराईपाली विकास पाटले, थाना प्रभारी मल्लिका तिवारी चेम्बर ऑफ कामर्स नगर इकाई सराईपाली के अध्यक्ष सेवाशंकर अग्रवाल,चेम्बर ऑफ कामर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल,चेम्बर के सचिव संजय अग्रवाल,चेम्बर सदस्य बिहारीलाल अग्रवाल,देवी अग्रवाल,सुनील अग्रवाल, मनोज अग्रवाल,अमित अग्रवाल,दवा ब्यवसाई अजय अग्रवाल, गुंजन अग्रवाल, सजन अग्रवाल,संदीप अग्रवाल,भाजपा नेता संजय शर्मा,इंटुक पदाधिकारी जफर खान,ताबरक खान गुरुजी , श्रीमती अनिता पटेल,रेखा पुरोहित,तिलिया बाग, श्रमजीवी पत्रकार संघ अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, भगवान दास अग्रवाल,डाक्टर श्याम पंजियार डाक्टर वन्देश शिन्दे, डाक्टर इंदिरा,पत्रकार प्रदीप गुप्ता समाजसेवी गणेश पटेल आदि उपस्थित रहे।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!