सरायपाली

महिला मरीज के पेट से ऑपरेशन कर निकाला 14 किलो का ट्यूमर… डॉक्टर खूबचंद बघेल योजना अंतर्गत हुआ इलाज…

  • भारती हॉस्पिटल के डॉक्टर बने देव दूत
  • डॉक्टर खूबचंद बघेल योजना अंतर्गत हुआ इलाज

सराईपाली (काकाखबरीलाल)। 55 वर्षीय महिला श्रीमती शांति सिदार पेट दर्द की शिकायत ले के भारती हॉस्पिटल जांच कराने पहुची थी, जहां सर्जन डाक्टर शर्मा जी के सलाह पर रेडियोलॉजिस्ट श्री वशिष्ट जी ने महिला का सोनोग्राफी किया, महिला का रिपोर्ट देख डाक्टर भी दंग रह गए दो साल से महिला पेट दर्द की शिकायत कर रही थी और पेट मे एक ट्यूमर फैल रहा था, सोनोग्राफी में डाक्टर वशिष्ट ने पाया कि मरीज के पेट मे 10 किलो से भी बड़े साइज का ट्यूमर बन चुका है, जिसके बाद भारती हॉस्पिटल के सर्जरी हेड डाक्टर शर्मा जी ने महिला को ऑपरेट कराने की सलाह थी,महिला के परिजनों ने बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नही है इसलिए बड़े शहर नही जा पाएंगे भारती होस्पिटल में ही डाक्टर खूबचंद बघेल योजनांतर्गत महिला का ऑपरेशन करने का निर्णय हॉस्पिटल प्रबंधन ने लिया,जिसके बाद महिला को भर्ती कर,ऑपरेशन किया गया जहा महिला के पेट से लगभग 14किलो का बड़ा ओरेवरी ट्यूमर निकाला गया, हॉस्पिटल प्रबंधन ने बताया कि जिले में अब तक के ऑपरेशन आकर निकाले गए सबसे बड़े ट्यूमर में से एक है,एवं इस योजना में पहला मेजर ऑपरेशन था जिसकी तैयारी दो तीन से की जा रही थी, सर्जन डाक्टर प्रवीण शर्मा ने बताया मरीज की स्थिति सामान्य है और मरीज को फिलहाल इंटेंसिव केयर में रखा गया जिसे एक दिन बाद वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा,डाक्टर शर्मा ने आम जन को सलाह देते हुए बताया कि असामान्य पेट दर्द जो लगातार बना रहे तो चिकित्सक की सलाह से सोनोग्राफी करा के बीमारी का निर्धारण कर लेना चाहिए ताकि बीमारी बढ़े न क्योंकि इस प्रकार के ट्यूमर आगे जा के कैंसर का रूप लेते हैं और मरीज के जान पे बन आती है, महिला मरीज के परिजन इलाज से संतुष्ट नजर आए एवम अस्पताल प्रबंधन का धन्यवाद ज्ञापित किया, ऑपरेशन करने वाली टीम सर्जन डाक्टर प्रवीण शर्मा एस्थेटिक डाक्टर श्याम पंजियार ओटी असिस्टेंट दिव्य किशोर साहू भरत पटेल, कोसरिया, सीमा आदित्य, नीलम खाखा आदि थे।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!