सरायपाली: डंडे से पिटाई जानिए मामला


सरायपाली. आरक्षी केद्र में हदृयानंद नेताम ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह निवासी खपरीडीह थाना सरायपाली जिला महासमुंद छ0ग0 का निवासी है, कक्षा 12 वीं तक पढा है, खेती किसानी का काम करता है कि दिनांक 19/10/2023 को अपने गायो को चराने के लिये देवलभांठा मार्ग पर गया था, गाय चरा रहा था तभी बिमाधर बांक दोपहर करीब 01:30 बजे पास आया और बोला कि लड़के वृदावंन बांक से बातचीत करने से मना किया हू फिर भी लड़के से बातचीत करना नहीं छोड़ा है कहते गालिया देने लगे गाली गलौज करने से मना किया तो गालिया देते जान से मारने की धमकी देते अपने पास रखे बड़े डंडे से मारपीट करने से बांये हाथ के हथेली में,सिर में व मुंह में चोट लगी थी। घटना की सूचना लड़का अनिल नेताम को सूचना मिलने पर आया और डायल 112 को फोन कर बुलाने पर उपचार के लिये शासकीय अस्पताल सरायपाली लाये जहां उपचार चला है पुलिस ने294-IPC, 323-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

























