
- SHREE SHYAM HOSPITAL : सांप काटने पर न करें यह गलती, तत्काल संपर्क करें अपने नजदीकी हॉस्पिटल में – डॉ लोकेश पटेल
- भंवरपुर सहित आसपास के मरीजों के तत्काल उपचार के लिए संपर्क करें श्री श्याम हॉस्पिटल भंवरपुर
स्वास्थ्य सेवाएं @ भंवरपुर। सांप का काटना एक ऐसी दुर्घटना है अगर इसका तुरंत इलाज नहीं किया जाए तो उससे जान भी जा सकती है। सांप काटने पर सबसे जरूरी है कि उसके लक्षणों की पहचान की जाए और उसका तुरंत उपचार किया जाए। आज आपको श्री श्याम हॉस्पिटल भंवरपुर के चेयरमैन डॉ लोकेश पटेल आपको बताएंगे कि यदि किसी को सांप काट ले तो क्या काम तुरंत करने चाहिए और किन गलतियों को करने से बचना चाहिए।
डॉ लोकेश पटेल बताते हैं कि जहरीले सांप के काटने से बॉडी में कई तरह के लक्षण पैदा हो सकते हैं जैसे काटने वाली जगह पर दर्द और सूजन, ऐंठन, मतली,उल्टी, अकड़न या कपकपी, एलर्जी, पलकों का गिरना,घाव के चारों ओर सूजन, जलन, लाल होना, त्वचा के रंग में बदलाव, दस्त, बुखार, पेट दर्द, सिरदर्द, जी मिचलाना, मांसपेशियों की कमजोरी, प्यास लगना, लो बीपी, घाव से खून बहना, बहुत पसीना आना और अंगों के आसपास के हिस्से का सुन्न पड़ना शामिल है।
सांप काटने पर क्या करें
सांप काटने पर तबियत बिगड़ने का इंतजार नहीं करें बल्कि इमरजेंसी ट्रीटमेंट के लिए मरीज को अस्पताल लेकर जाएं। जिस जगह सांप ने काटा है उस स्थान को बिल्कुल नहीं हिलाएं। ब्लीडिंग होने पर खून को बहने दें। खून रोकने के लिए बीटाडीन का इस्तेमाल कर सकते हैं। पीड़ित व्यक्ति को शांत रखें और जितना संभव हो व्यक्ति को स्थिर रखें। घाव को ढीली और साफ पट्टी से कवर करें। सांप के काटने के समय का ध्यान रखें एंव तत्काल अपने नजदीक के हॉस्पिटल में लेकर जाएं। साथ ही अगर किसी को सांप या बिच्छू काट लेता है तो अगर वह भंवरपुर बसना सरायपाली के आसपास का है तो वह तत्काल हमारे अस्पताल श्री श्याम हॉस्पिटल में संपर्क कर सकता है ।
हॉस्पिटल का पता : श्री श्याम हॉस्पिटल भंवरपुर, सरायपाली रोड़ भंवरपुर, जिला – महासमुंद (छ. ग.) 7772056711
7772056655
























