रायपुर

लापरवाहीपूर्वक खुदाई के चलते गिरा तीन मंजिला मकान

(रायपुर काकाखबरीलाल). निर्माणाधीन कॉम्पलेक्स के बेसमेंट के लिए 10 से 15 फीट गढ्डा खोदने के चलते शुक्रवार को राजधानी के बीरगांव इलाके में तीन मंजिला इमारत अचानक भरभराकर गिर गई। वहीं इमारत के बाजू में डॉ. काले का क्लिनिक भी गिर गया। कॉम्पलेक्स संचालक के खिलाफ खमतराई थाना में रिपोर्ट दर्ज की गई है  मिली जानकारी के अनुसार ए 7/304 बीएम टॉवर खमतराई निवासी आशीष मिश्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि प्रार्थी का ट्रांसपोर्ट का व्यावसाय है।  शुक्रवार को व्यास तालाब के आगे महेश्वरी उद्योग के बगल में रायपुर बिलासपुर रोड में तीन मंजिला भवन (मकान नंबर 66, वार्ड नंबर 27 जय बुादेव वार्ड) मेरे स्वयं के नाम पर था, जिसमें शशी पेशवानी को होटल चलाने के लिए किराए में दिया था तथा उपर के कमरों में शशी पेशवानी के होटल में काम करने वाले कर्मचारी रहा करते थे, कुछ दिनों से प्रार्थी के भवन के बाजू में सोनल कोठारी देवेन्द्र नगर में किराए के मकान में रहने वाले का पुरानी दुकान थी जिसे तोड़कर वे नई दुकान बनवा रहे थे, जिसमें अंडर ग्राउण्ड बेसमेंट बनावाने का कार्य करवाया जा रहा था।  इसके लिए 10-15 फ ीट का खुदाई करवाया गया था, खुदाई के काम के दौरान निलेश कोठारी से आग्रह किया था कि मीन की खुदाई ज्यादा न किया जाए। इसके चलते भवन को क्षति पहुंच सकती है किन्तु उनके द्वारा मीन की अधिक खुदाई किया गया, व प्रार्थी के मकान के नीचे का नींव से तीन फीट मिट्टी को खुदाई करदेने से सम्पूर्ण भवन भरभराकर गिर गया। भवन के बाजू में डॉ. काले का क्लिनिक (मकान मालिक इंदरजीत सिंह) तथा बंजारी टाईल्स क्षतिग्रस्त हो गया है। भवन गिरने के चलते प्रार्थी का करीबन पचपन लाख रूपये तथा भवन में संचालित एसएसडी होटल का सामान कुल कीमत करीब 15-20 लाख रूपये का नुकसान हुआ है।  उक्त घटना निलेश कोठारी द्वारा लापरवाही पूर्वक गड्ढा खोदने के कारण हादसा हुआ। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने निलेश कोठारी देवेन्द्र नगर के खिलाफ अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।

AD#1

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!