शासन के आदेश को अमलीजामा पहनते हुवे सरायपाली में प्रशासन , मंडी व पुलिस विभाग द्वारा 200 पाकिट धान पकड़ा पढ़े पूरी खबर

(सरायपाली काकाखबरीलाल). शासन के आदेश को अमलीजामा पहनते हुवे सरायपाली में प्रशासन , मंडी व पुलिस विभाग द्वारा लगातार सीमा पार से आ रहे धान को रोकने के साथ ही क्षेत्र के अंदर भी अवैध रूप से बेचे जा रहे किसानों , व्यापारियों , कोचियों पर लगातार नजर रखते हुवे उनके घरों , गोदामो व खलिहानों से धान की जप्ती की जा रही है । इसके साथ ही उन किसानों पर भी गंभीरता से कार्यवाही की जा रही है जो किसान अपने धान को दूसरे किसानों के पट्टों में फण बेचने का प्रयास कर रहे थे । लगातार ऐसे लोगो पर कार्यवाही कर धान व ट्रेक्टरों को जप्ती किया गया है । किंतु इसके बावजूद गैरकानूनी रूप से धान बेचने का सिलसिला इतनी कार्यवाही होने के बावजूद थम नही रहा । अभी भी जबकि धान खरीदी का समय खत्म हो चुका है के अंतिम दिन मंडी सचिव द्वारा दूरस्थ वनांचल ग्राम डोंगरिपाली में एक किसान को दूसरे के पट्टे में 200 पाकिट धान वि क्रय किये जाने की कोशिश में पकड़ा गया । संबंध में मंडी सचिव गिरधारी अग्रवाल ने जानकारी देते हुवे बताया कि उन्हें सूचना मिली उसके आधार पर एक टीम जिसमे जैनेन्द्र पटेल व महेंद्र भोई को साथ लेकर वनांचल ग्राम डोंगरिपाली के भीम पटेल के धान को दिवानपाली के नरेंद्र भोई द्वारा 2 ट्रेक्टरों में 200 पाकिट धान को अपना पट्टा में विक्रय किये जाने हेतु सागरपाली (रुढा ) धान खरीदी केंद्र ला रहा था । इसकी जानकारी तत्काल एसडीएम कुणाल दुदावत को दी गई व उनके मार्गनिर्देशन में ट्रैक्टर को रोककर पूछताछ किये जाने पर नरेंद्र भोई ने दूसरे के धान को अपने पट्टे में विक्रय करने की बात स्वीकार किया । 200 पाकिट धान व 2 ट्रेक्टरों को जप्त कर समीप सिंघोड़ा थाना में सुपुर्दनामे में दिया गया ।

























