
हेमंत खूंटे
पिथौरा। छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा द्वारा विज्ञान प्रसार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार के सहयोग से दिनांक 6-7 जनवरी को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गढ़फुलझर विकासखंड बसना में आदिवासी विद्यार्थियों के लिए दो दिवसीय विज्ञान मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिसके प्रथम दिवस 6 जनवरी को पंडित रविशंकर विश्व विद्यालय रायपुर के कुलपति प्रोफेसर एस के पाण्डेय द्वारा ब्रम्हांड के रहस्यों के बारे में रोचक शैली में व्याख्यान देंगे। तथा अन्य वैज्ञानिकों तथा शिक्षाविदों द्वारा इस मेले में भागीदारी की जावेगी। इस मेले में बसना एवं पिथौरा ब्लाक के अनेक स्कूलों के छात्रों तथा शिक्षकों की भागीदारी होगी। मेले में प्रोफेसर एम एल नायक द्वारा औषधीय पौधे, डॉ. अशोक प्रधान द्वारा जनजातीय विषय पर विज्ञान, डॉ. अरुणा राणा द्वारा ऐरोमोडलिंग, डॉ. वाय के सोना द्वारा ओरेगमि, डॉ. दिनेश दीक्षित द्वारा कबाड़ से जुगाड़ एवं विज्ञान फ़िल्म का प्रदर्शन तथा हमारे आसपास के सांप पर अविनाश यादव द्वारा डेमोस्ट्रेशन किया जाएगा। स्थानीय छात्रों तथा ग्राम वासियों के लिए प्रथम दिवस 6 बजे आग पर चलने का प्रदर्शन तथा रात्रि रा.से.यो. द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। अगली सुबह 5 बजे विश्व विद्यालय द्वारा लाये गए टेलिस्कोप से बृहस्पति ग्रह का अवलोकन किया जाएगा। छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा के संयुक्त सचिव हेमन्त खुटे ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मेले गढ़फुलझर स्कूल के अलावा बसना विकास खंड से चयनित और भी 12 हायर सेकंडरी स्कूलों से 10-10 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।

























