देश-दुनिया

ऑकलैंड T20 पर बारिश का साया…….

(देश दुनिया काकाखबरीलाल). भारतीय टीम इन दिनों न्यूजीलैंड में है, जहां उसे पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। इसी साल होने वाले विश्व कप के लिहाज से यह सीरीज बेहद अहम है। सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को ऑकलैंड के ईडन पार्क मैदान पर खेला जाएगा। ऑकलैंड के मौसम पर नजर डालें, तो वहां आज सुबह बारिश हुई है, लेकिन इसके बाद धूप निकल आई। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12.20 बजे (स्थानीय समय शाम 7.50 बजे) शुरू होना है। मौसम पूर्वानुमान की मानें, तो बूंदाबांदी की वजह से मैच शुरू होने में देरी हो सकती है, हालांकि भारी बारिश की संभावना नहीं है। कम ओवरों का ही सही, फैंस को मैच जरूर देखने को मिलेगा। ऑकलैंड के ईडन पार्क में हाल ही में (10 नवंबर, 2019) इंग्लैंड के खिलाफ बारिश से बाधित टी-20 मैच में ओवरों की कटौती की गई थी। 11-11 ओवरों का मैच टाई रहा था और इसके बाद सुपर ओवर में मैच का फैसला हुआ था। जिसमें इंग्लैंड ने बाजी मारी। मजे की बात रही कि दोनों टीमों ने 11-11 ओवरों वाले मैच में प्रति ओवर 13.27 के रेट से रन बटोरे थे।

AD#1

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!