विक्षिप्त अवस्था मे मिली युवती.. 112 डायल कर युवती को पहुंचाया गया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र

–नंदकिशोर अग्रवाल (पिथौरा)
-जान सेमसन(झलप)
काकाखबरीलाल, पिथौरा । आज दिनांक 02 अप्रैल 2019 की सुबह झलप india one एटीएम के पास एक 25 से 26 साल लगभग उम्र की युवती को विक्षिप्त अवस्था मे पाया गया था, जिसकी तत्काल सूचना 112 डायल करके पटेवा थाना आदि को दी गयी थी। जिस पर पटेवा ,व पिथोरा की टीम , एंव 108 पटेवा की टीम मौके पर मौजूद रही,उक्त विक्षिप्त युवती को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झलप में सम्पर्क करने पर डॉ सुभाष पटेल के निर्देश पर नर्स मोनिका साव व रेखा दीवान के सहयोग से प्राथमिक उपचार हेतु झलप प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया।उक्त युवती के प्राथमिक चिकित्सा के पश्चात उचित उपचार हेतु महासमुन्द जिला चिकित्सालय रिफर किया गया। उक्त मामले में डॉ सुभाष पटेल,सहायक फार्मेसिस्ट कोमल साहु, नर्स मोनिका साव,रेखा दीवान के अलावा 112 पिथौरा व पटेवा के पुलिस स्टाफ राजेश प्रधान, चंचल बंसवाल,जितेंद्र कुमार आदिले, हरिशंकर नायक व गिरीश साहु का सहयोग रहा।
प्राथमिक इलाज पश्चात युवती के हाथ मे शोभा लिखा होने की जानकारी पाई गई एवं युवती ओड़िया भाषा मे अपना नाम शोभा और गाँव का नाम कसलबा बता रही है।

























