
सरायपाली. ग्राम पंचायत दर्राभाटा के अंतर्गत ग्राम पेलागढ़ के ग्रामीणों द्वारा पेयजल की समस्या एवं गोठान निर्माण को लेकर सरपंच के द्वारा अनियमितता बरतने की शिकायत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से क रते हुए शीघ्र समस्या के समाधान की मांग की गई है.
प्रेस विज्ञप्ति से मिली जानकारी अनुसार पेलागढ़ के ग्रामीण सविता, ननकीबाई, जानकी बाई, हाराबाई, रूपकुंवर, बिशनलाल, मीराबाई, श्यामलाल, गौरीशंकर, ललिता, सुरोती, शंकरा, बेलमती, फिरती, युधिष्ठिर, नानदाऊ, अशोक कुमार आदि ने एसडीएम से शिकायत की है कि सरपंच सावित्री पटेल के द्वारा ग्राम में पेयजल के लिए निर्मित कुआँ को अपने निजी जमीन पर खुदवाने एवं सही ढंग से जलापूर्ति न करने के कारण ग्रामवासियों को पानी की समस्या से निरंतर जूझना पड़ रहा है. इसी प्रकार पंचायत द्वारा निर्मित बोरवेल को भी अपने घर में खुदवाया गया है, जिसका वे निजी उपयोग करते हैं. इसके अलावा बुधुराम, नंदलाल, अमृतलाल, नानदाऊ आदि ग्रामीणों ने यह भी शिकायत की है कि गोठान निर्माण को भी सरपंच के द्वारा ग्राम के दर्रा तालाब के भीतर करवाया जा रहा है. जबकि वर्ष 2003 में नये दर्रा तालाब का निर्माण किया गया था, जो कि पंचायत के रिकार्ड में भी दर्ज है. तालाब का मेड़ भी सुरक्षित है, जिसका भविष्य में निस्तारी के लिए उपयोग किया जा सकता है. उक्त शिकायत करते हुए ग्रामीणों द्वारा एसडीएम से इसकी जाँच करवाने एवं उचित कार्यवाही करने की मांग की गई है.
वहीं विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार पेलागढ़ में वर्तमान में जिस स्थान पर गोठान निर्माण किया जा रहा है, वहाँ कुछ ग्रामीणों द्वारा अवैध कब्जा किया गया था, जिसे प्रशासन द्वारा हटाया गया था. इस तरह कब्जामुक्त किए जाने पर गुस्साए ग्रामीणों द्वारा सरपंच को निशाना बनाकर इस प्रकार की शिकायत की गई है.