बिना भेदभाव के समाज की प्रगति के लिए युवाओं की सामाजिक गतिविधियों में भागीदारी सुनिश्चित हों: कुमार पटेल
मरार समाज के युवाओं ने की अपील कफन की जगह सहयोग राशि दें
रायपुर, 30 जून 2019/छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेन्द्र नायक पटेल के मार्गदर्शन पर युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष दुलेश्वर पटेल एवं कार्यकारी अध्यक्ष श्री सोमनाथ पटेल के मार्गदर्शन में रायपुर जिला के युवाओं का जिला स्तरीय बैठक प्रदेश कार्यालय महामाई पारा में आहुत किया गया। जिसमें पूरे छत्तीसगढ़ में युवाओं को संगठित करने की दृष्टि से हर जिला में 40 सदस्यी टीम बनाने पर विशेष जोर दिया गया। जिसमें पूरे छत्तीसगढ़ में मरार समाज के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में जोड़ना हमारी पहली प्राथमिकता होगी। साथ ही राजनैतिक जागरूकता, शिक्षा और उन्नत कृषि को लेकर गांव-गांव में प्रचार प्रसार किया गया। आई.टी. युवा प्रकोष्ठ के संयोजक एवं विशेष कार्य समिति सदस्य श्री कुमार पटेल ने कहा कि समाज की एकजुटता तथा प्रगति के लिए युवाओं की सामाजिक गतिविधियों में शतप्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित हो जिससे समाज को शिक्षा तथा आधुनिक तकनीकी के क्षेत्र में आगे बढाया जा सके। युवाओ को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारे समाज में भी प्रतिवर्ष सामुहिक विवाह का आयोजन हो इस संबंध में उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि शादी में होने वाले अनावश्यक खर्चो से बचा जा सके और जिससे निम्न वर्ग परिवार की आर्थिक स्थित भी मजबूत रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश तथा जिला स्तर पर हर ग्राम में समाज के युवाओं को जोड़ने सदस्यता अभियान चलाया जायेगा। हमारे समाज में प्रमुख रूप से साक-सब्जी का उत्पादन करता है और इस क्षेत्र में शासन द्वारा विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है युवाओं से अपील किया कि इसका समुचित लाभ लेवे तथा समाज के सदस्याओं को प्रेरित करे ताकि योजनाओं का लाभ समाज के लोग सही समय पर पा सके।
बैठक में रायपुर जिला युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष श्री उत्तम पटेल ने उपस्थित युवाओं अपील करते हुए कहा कि समाज में किसी की मृत्यु होने पर कफन की जगह सहयोग राशि प्रदान करने पर जोर दिया जिसे शोकाकुल परिवार के सदस्यों को मदद मिल सके इसके लिए अपने ग्राम में लोगों को प्रेरित करने कहा। श्री कुमार ने कहा कि समाज में युवाओं की भागीदारी शत्-प्रतिशत सुनिश्चित हो इसके लिए हमारे समाज में चलाये जा रहे नशा मुक्ति कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना भागीदारी निभाएं। आज 40 सदस्यी जिला स्तर युवाओं की टीम गठित करने पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। ताकि पूर्णरूप से नशामुक्त समाज मरार बनाने का संकल्प पूर्ण हो सके। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री श्री धमेन्द्र पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री चेतन पटेल, उपाध्यक्ष श्री शंकर दयाल पटेल, सर्वश्री घनश्याम, कन्हैयालाल, मनोज, कमल, भारत, लालचंद, मुरारी, गजेन्द्र, टोमेन्द्र, अमित कुमार, राजेश कुमार, हेमंत, मनोकांत, नेतराम पटेल सहित रायपुर राज, रायपुर शहर, रायपुर तहसील, अभनपुर तहसील और आरंग तहसील के युवा प्रकोष्ठ के सभी प्रदेश पदाधिकारी एवं सैकड़ो की संख्या में सदस्य उपस्थित थे।