सरायपाली
सरायपाली:हाथ मुक्का व पत्थर से मारपीट
सरायपाली @ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र में सुमीत ताण्डी ने पुलिस को बताया कि वह खैरमाल थाना सरायपाली का निवासी है । दिनांक 19/12/24 के रात्रि 08:00 बजे से 08:30 बजे के बीच सरायपाली से अपने मोटर सायकल में घर जा रहा था कि गांव के कोटरवार घर के सामने राहुल नंद ग्राम अर्जुण्डा वाले तथा गांव के सेवा ताण्डी, आदित्य ताण्डी, भोज गोंड़ के द्वारा बीच रोड में मोटर सायकल लेकर खड़े थे जैसे ही वहां पहुंचा तो उक्त लड़को द्वारा अपने मोटर सायकल को चालू कर चमकाने लगे तो ऐसा क्यों कर रहे हो लाईट आंख में पड़ रहा है बोलने पर उक्त लड़कों द्वारा गाली गलोच कर हाथ मुक्का व पत्थर से मारपीट कर कान, ओंठ, दाहिना पैर के एड़ी के उपर चोंट पहुंचाये हैं घटना को पत्नी गायत्री एवं पिता बहादुल देखे हैं । पुलिस ने 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।