सरायपाली

सरायपाली:22 को मगधा यादव समाज का नुआखाई मिलन एवं सम्मान समारोह

 

सरायपाली (काकाखबरीलाल).छत्तीसगढ़ मगधा यादव समाज विकासखण्ड सरायपाली के तत्वाधान में शाखा सभा पोडा़गढ के ग्राम बलोदा,छुईपाली शाखा सभा के ग्राम घाटकछार,शाखा सभा देवलभांटा में आवश्यक बैठक रखी गई। जिसमें विकासखंड सरायपाली, शाखा सभा देवलभांटा,शाखा सभा पोडा़गढ एवं शाखा सभा छुईपाली के पदाधिकारी एवं सामाजिक बंधुओं ने नुआखाई मिलन, मेधावी छात्रों एवं समाजसेवी बंधुओं का सम्मान समारोह आयोजित करने के लिए सभी पदाधिकारी एवं सामाजिक बंधुओं द्वारा बैठक लेकर जोरों से प्रचार-प्रसार चल रहा है। समाज के समाजसेवी बायोवृद्धों एवं सभी बंधुओ को आमंत्रण पत्र देकर आमंत्रित किया जा रहा है। 22 सितंबर 2024 दिन- रविवार को सुदूर वनांचल यादव बाहुल्य ग्राम बलोदा के समरसता भवन बाजारपारा में आयोजित किया गया है।इस सम्मान समारोह में मेधावी छात्रों को सत्र 2023-24 में कक्षा 10 वीं एवं कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में 75% से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले तथा नवोदय विद्यालय एवं सैनिक स्कूल में चयनित बच्चों को सम्मानित किया जाना है। मेधावी छात्रों को अंकसूची,आधार कार्ड की छायाप्रति तथा नवोदय विद्यालय एवं सैनिक स्कूल के चयन सूची की छायाप्रति अपने ग्राम प्रतिनिधियों के माध्यम से अपने-अपने परिक्षेत्र के सामाजिक सचिवों के जमा करना है। सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए समाज के सभी बच्चे अपने डांस का गाना चयन कर मोबाईल के साथ घर से तैयार होकर आएंगे। प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया जाएगा। सभी पदाधिकारीयों,सदस्यों, माताओं, बहनों, बांधुओं से आग्रह है आज के दिन को यादगार बनाने के लिए हम सभी पीतांबरी पोषाक(पुरुष पीला कुर्ता, पजामा और नारी शक्ति पीला साड़ी) पहनकर आने का आग्रह किया गया है। जो यादवों की पहचान है।कार्यक्रम की तैयारी के लिए सभी पदाधिकारी एवं सामाजिक बंधु जोर-शोर से लगे हुए हैं।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!