नेशनल हाईवे पर मौत
सोमवार दोपहर नेशनल हाईवे पर एक महिला की बाईक से गिरने से मौत हो गई। एक तेज रफ्तार ट्रक के बगल से गुजरने के चलते बाईक चालक सम्हल नहीं पाया। जिससे ट्रक के पिछले हिस्से से लगी ठोकर से महिला गिर गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बाईक महिला का भाई चला रहा था। संभवत: वह राखी के लिए अपनी मायके जा रही थी। rajnandgaon
chhattisgarh news मिली जानकारी के मुताबिक राजनांदगांव से नागपुर रोड में स्थित नेशनल हाईवे रेवाडीह चौराहे में सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे अपने भाई के साथ बाइक से राखी बांधने के लिए मायके जा रही डोंगरगढ़ के समरौतिनबाई विश्वकर्मा की सडक़ हादसे में मौत हो गई। chhattisgarh
यह हादसा उस वक्त हुआ, जब राजनांदगांव की ओर बाईक पर सवार होकर भाई संग आ रही महिला के बगल से एक तेज रफ्तार ट्रक गुजरी। इस वजह से युवक बाईक को सम्हाल नहीं पाया। ट्रक का पिछला हिस्सा महिला के सिर से टकरा गया। महिला मौके पर ही गिर गई, वहीं उसकी मौत हो गई। लालबाग पुलिस मामले की जांच कर रही है।