सिंघोडा: मोटर सायकल के डिक्की मे रखे गांजा के साथ आरोपी धरा गया
सिघोड़ा (काकाखबरीलाल).पुलिस अधीक्षक महोदय महासमुंद द्वारा समस्त थाना चौकी प्रभारियो को अवैध नशीले पदार्थो की परिवहन पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है जिस पर थाना सिंघोडा एवं सायबर सेल के संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 28/07/2024 को मुखबीर सूचना पर उडिसा की ओर से आ रही एक काला कलर की होण्डा लिवो मोटर सायकल क्रमांक CG 06 CX 1594 को नाकाबंदी कर रोका गया जिसे नाम पता पूछने पर अपना नाम चण्डीलाल मोंगरे पिता निर्गुन मोंगरे उम्र 48 साल साकिन लांती थाना सिंघोडा जिला महासमुंद छ.ग. का निवासी होना बताया मोटर सायकल के डिक्की मे रखे सामान के संबंध मे पूछताछ करने पर मोटर सायकल के डिक्की मे गांजा रखना स्वीकार किया तथा उक्त गांजा को ग्राम गुलियापाली बरगढ उडिसा से ग्राम लांती थाना सिंघोडा जिला महासमुंद छत्तीसगढ खपाने ले जाना बताया मोटर सायकल के तलाशी दौरान मोटर सायकल के डिक्की से कुल 03 किलोग्राम नमीयुक्त अवैध मादक पदार्थ गांजा मिलने से संदेही को गांजा रखने के संबंध में वैध दस्तावेज/कागजात पेश करने कहा गया जो किसी प्रकार का दस्तावेज/कागजात नही होना बताया। जिससे आरोपी के कब्जे से कुल 03 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 45000 रूपये जप्त कर थाना सिंघोडा में अपराध धारा 20बी नारकोटिक एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई।