महासुमंद
महासमुंद:मेडिकल स्टोर्स में चोरों ने बोला धावा ले उडे़ नगदी रकम
महासमुंद (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में यश रजक ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वार्ड नं0 10 ईमलीभाठा महासमुंद का निवासी है पूजा मेडिकल स्टोर्स का संचालक है स्वयं के मेडिकल स्टोर्स ग्राम खरोरा NH 353 रोड से लगा हुआ साई मंदिर के पास है जिसे दिनांक 10.06.2024 के रात्रि करीब 09.30 बजे बंद करके अपने घर ईमलीभाठा आ गया दिनांक 11.06.2024 के सुबह 05.30 बजे दीपक चंद्राकर फोन करके बताया कि मेडिकल स्टोर्स का ताला टूटा हुआ है तब जाकर देखा तो मेडिकल स्टोर्स के सटर में लगा दोनो ताला को काट दिया था और दुकान के गल्ला में रखे लगभग 28000 रूपये नगदी रकम को अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है दुकान में लगे सीसीटीव्ही फुटेजमें घटना रिकार्डिंग है पुलिस ने 380-IPC, 457-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.