महांसमुद : मेरे को नही जानता है कहकर….धारदार ब्लेड से हमला
महांसमुद (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में राजू चौहान ने पुलिस को बताया कि वह वार्ड नं0 06 रविदास गार्डन के सामने नयापारा महासमुंद का निवासी हैं कक्षा 5 वीं तक पढाई किया हैं रोजी मजदूरी का काम करता हैं। दिनांक 16.08.2023 के करीबन 10.30 बजे रात को खाकर अपने दोस्त अजय उर्फ बिल्ला और राज के साथ बुगलु चौक के पास बैठा था तभी बन्ना उर्फ भोला आया और पुरानी बातों को लेकर तू मेरे को नही जानता है कहकर गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का एवं अपने जेब से एक नुकीली धारदार ब्लेड निकालकर मारपीट किया, मारपीट करने से बांये गाल, पेट, बांये हाथ में चोट लगा है। मारपीट करने से दोस्त अजय उर्फ बिल्ला और राज बीच बचाव किये तो उन्हे भी गंदी गंदी गाली गलौज देते हुए वहां से भाग गये। पुलिस ने 294-IPC, 324-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.