- श्री श्याम हॉस्पिटल भंवरपुर में लगातार हो रहा सुविधाओं का विस्तार,
- 10 हजार से अधिक सर्जरी का अनुभव रखने वाले डॉ जे.पी. बर्मन जनरल एंव लेप्रोस्कोपिक सर्जन अब प्रतिदिन उपलब्ध रहेंगे
- कम खर्च में बेहतर इलाज के लिए आज ही श्री श्याम हॉस्पिटल पहुंचे
भंवरपुर/बसना(काकाखबरीलाल)। बसना क्षेत्र के भंवरपुर में स्थित श्री श्याम हॉस्पिटल में लगातार चिकित्सकों एंव मरीजों के सुविधाओं के लिये विस्तार किया जा रहा हैं। इसी कड़ी में श्री श्याम हॉस्पिटल में प्रतिदिन शाम 4:30 बजे से 7 बजे तक जनरल एंव लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ जेपी बर्मन उपलब्ध रहंगे। हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ लोकेश पटेल ने बताया कि 10000+ से अधिक सर्जरी का अनुभव रखने वाले, बड़े शहरों से अनुभव प्राप्त डॉक्टर्स एवं सर्जन्स डॉक्टर की सेवाएं श्री श्याम हॉस्पिटल भंवरपुर में शाम को समयानुसार शुरू हो रही है जो कि भंवरपुर सहित आसपास गांव/ क्षेत्र के लोगों के लिए वरदान साबित होगा एंव यहां आने वाले मरीजों को विशेषज्ञ डॉक्टरों के द्वारा आसानी से एंव तत्काल इलाज किया जायेगा।
अनुभवी डॉ. जय प्रकाश बर्मन MBBS MS (GMC BHOPAL) Ex Senior Resident Hamidia Hospital Bhopal FMAS, World Laproscopic Hospital New Delhi
जनरल एवं लैप्रोस्कोपिक सर्जन
की सेवाएं श्री श्याम हॉस्पिटल भंवरपुर में प्रतिदिन रहेंगी।
दिनांक : प्रतिदिन समय शाम 4:30 से 07 बजे तक
उपलब्ध इलाज
• पेट में असुविधा/दर्द •नाक कान एवं गला का संक्रमण • सीने में दर्द • पीठ में दर्द या चोट
• मूत्र मार्ग में दर्द • उल्टी और दस्त • बुखार • अस्थमा • पीलिया • न्यूमोनिया • संक्रामक रोग • सिरदर्द /माइग्रेन • चक्कर आना • दर्द प्रबंधन • उच्च रक्तचाप • आर्थराइटिस • मधुमेह • टायफाइड • उलर्जी • मलेरिया • डेंगू • टी.बी.• कीड़े का काटना • मिर्गी • मेनिनजाइटिस • वायरल बुखार
साथ ही उपलब्ध ऑपरेशन
• पित्त की थैली एवं किडनी की पथरी का ऑपरेशन
• पेट में असुविधा/दर्द
•नाक कान एवं गला का संक्रमण
• सभी प्रकार के हार्निया का ऑपरेशन
• यूरेटर एवं ब्लैडर की पथरी का ऑपरेशन
• अपेंडिक्स एवं गालब्लेडर का ऑपरेशन
• प्रोस्टेटग्रंथी एवं थायराइड का ऑपरेशन
• ओवेरियन ट्यूमर एवं सिस्ट, ताप तिल्ली (स्प्लीन)
मल द्वार का बाहर आ जाना, हाइड्रोसील का ऑपरेशन
• टेस्टिस ट्यूमर, गर्भाशय के गाँठ एवं फाइब्राइड
• आमाशय एवं अग्न्राशय की बिमारियों का ऑपरेशन • बवासीर, भंगदर (फिस्टुला) का ऑपरेशन
• छोटी एवं बड़ी आँत की बिमारियों का ऑपरेशन
• बच्चेदानी एवं स्तन के गाँठ का ऑपरेशन
सभी प्रकार के लेप्रोस्कोपिक ऑपरेशन
दिनांक : प्रतिदिन समय शाम 4:30 से 07 बजे तक
बच्चे, बड़े एवं बुजुर्ग सभी का इलाज एक ही छत के नीचे उपलब्ध
अपॉइंटमेंट हेतु कॉल करें: 77720-56711, 77720-56655
श्री श्याम हॉस्पिटल भंवरपुर (सरायपाली रोड), तह. बसना, जिला-महासमुन्द (छ.ग.)