बलौदा: ईंट के टुकड़े से मारपीट
बलौदा (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में ताराचंद बारीक ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम मुण्डपहार में रहता है खेती किसानी का काम करता है। दिनांक 28/03/2024 को अपनें घर के दिवाल को बनवाया था, शाम को लगभग 08.00 बजे पत्नि देखी तो दिवाल गिरा हुआ था जिसे देखकर पत्नि बड़बड़ाते हुये बोली कि कौन गिराया है जो भी किया है गलत किया है इतनें में घर के बाजू में रहनें वाले विद्याधर साहू और उसके दोनो बेटे प्रकाश साहू और विकास साहू बाड़ी को लांघ कर आये और गंदी-गंदी गाली देकर जान से मार देगें कहकर घर के अंदर घूसकर हाथ मुक्का से मारपीट किये और घसीटते हुये घर के बाहर गली में ले जाकर हाथ मुक्का एवं लात से मारपीट किये और विकास नें अपनें हाथ में पकड़े ईंट के टुकड़े से सिर में मारा। मारपीट करनें से दाहिनें कंधा, सिर एवं घूटनें में चोट आयी तभी गांव के पद्मन प्रधान, अमित बारीक, शशी बिसी और मेरी पत्नि आकर बीच-बचाव कर छुड़ाये हैं। कुछ देर बाद डयल 112 वाहन से ईलाज के लिये शासकीय अस्पताल सरायपाली लेकर गये थे। पुलिस ने294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 452-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.