महांसमुद : ग्राहक को बुला रही है कहकर मारपीट
महांसमुद (काकाखबरीलाल). आरक्षी केद्र में जानकी पटेल ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह शीतला मंदिर के पीछे महासमुन्द का निवासी हैं पढी लिखी नहीं हैं। सब्जी मार्केट महासमुन्द में सब्जी बेचती हैं कि दिनांक 05.08.23 के समय करीबन 02.40 बजे एक अज्ञात ग्राहक दुकान में सब्जी लेने आया, जिस पर खोलबहरीन सिन्हा जो बगल में सब्जी दुकान लगाती है ग्राहक को बुला रही है कहकर गंदी गंदी गाली गलौच करने लगी, गाली गलौच करने से मना करने पर खोलबहरीन के बेटे रूपू सिन्हा, रोशन सिन्हा तीनो एक राय होकर गंदी गंदी गाली गलौच कर हाथ मुक्का व डंडा से साथ मारपीट करते हुये जान से मारने की धमकी देने लगे। रूपू सिन्हा व रोशन सिन्हा के द्वारा मारपीट करने से माथा दाये आंख के उपर चोट आयी है, घटना को सागर राजपुत देखे व सुने है पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.