महासुमंद
महांसमुद : स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने स्वेच्छानुदान मद से जिले के जरूरतमंद हितग्राहियों के लिए राशि स्वीकृत किए है। इनमें पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम लहरौद की कु. लालिमा नेताम, ग्राम नयापाराकला की श्रीमती नरबाई एवं वार्ड नम्बर 8 पिथौरा के श्री सदानंद सिन्हा के लिए राशि स्वीकृत किए है। इसी प्रकार सरायपाली विकासखण्ड के ग्राम इच्छापुर के श्री धर्मेन्द्र दास के लिए राशि स्वीकृत किए है। स्वीकृत राशि प्राप्त करने के लिए संबंधित हितग्राहियों को अपना मतदाता फोटो परिचय पत्र, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, राशन कार्ड, स्वयं की दो फोटो एवं अन्य दस्तावेज के साथ संबंधित क्षेत्र के तहसील कार्यालय में तहसीलदार के पास जमा करना होगा। ताकि स्वीकृत राशि का भुगतान आरटीजीएस के माध्यम से किया जा सके।