महासमुंद : पुलिस ने चलाया कांबिंग गश्त अभियान
महासमुंद (काकाखबरीलाल). पुलिस अधीक्षक महासमुंद धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में बीती रात 10:00 बजे से रात्रि 2:00 बजे तक महासमुंद शहर की सभी गलियों सड़कों एवं चौक चौराहों पर पुलिस ने कांबिंग गश्त अभियान चलाया।
रात्रि पेट्रोलिग व गश्त में और कसावट लाने तथा संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक महासमुंद के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महासमुंद आकाश राव के पर्यवेक्षण में एसडीओपी महासमुंद मंजू लता बाज उप पुलिस अधीक्षक यातायात राजेश देवांगन तथा प्रशिक्षु डीएसपी गरिमा दादर के नेतृत्व में तीन अलग-अलग टीमों का गठन किया गया तथा पूरे शहर के पेट्रोलिंग क्षेत्रों को तीन भागों में बांटकर इन तीन टीमों के द्वारा पूरे शहर का रात्रि 10:00 से 2:00 तक गश्त अभियान चलाकर भ्रमण किया गया।
इस दौरान शहर के प्रमुख चौराहों लोहिया चौक गांधी चौक के पास पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग अभियान भी चलाया गया जिसमें तीन सवारी बिना कागजात व संदिग्ध रूप से प्रतीत होने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही भी की गई।
गश्त अभियान कार्यवाही में शहर के भीतर गलियों में चौक चौराहों में सड़कों में संदिग्ध रूप से घूमने वाले संदिग्ध आचरण करने वाले तीन सवारी अनावश्यक घूमने वाले सभी लोगों को रोककर पूछताछ की गई व संदिग्ध आचरण प्रतीत होने पर कुछ लोगों के वाहन भी जप्त किए गए
उक्त अभियान कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव तथा उप पुलिस अधीक्षक गणों समेत कुल 70 से भी अधिक जवान सम्मिलित हुए।