महासमुंद :पैसा जमा नही करूंगा कहकर जान से मारने की धमकी
महासमुंद( काकाखबरीलाल). आरक्षी केन्द्र में सेवक राम यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम मोरधा थाना व जिला महासमुन्द का निवासी है । कक्षा दुसरी तक पढा है , रोजी मजदुरी का काम करता है । दिनांक 15.01.23 दिन रविवार को रात्रि करीब 09.00 बजे रामायण मण्डली के समस्त सदस्य गायत्री मंदिर में बैठक बैठे थे, जिसमें उनके रामायण मंडली मे जो दान स्वरूप पैसा इकट्ठा होता है, उसे सदस्यों के बीच अचानक किसी सदस्य के घर काम आ जाने से दिया जाता है। मण्डली के सदस्य सुरेन्द्र यादव पिता लालाराम यादव को पैसा की जरूरत पढने पर एक वर्ष पूर्व 10000/- रूपये दिया गया था। उक्त राशि को सुरेन्द्र यादव को जमा करने को रामायण मण्डली के सदस्यों के द्वारा बोलने पर सुरेन्द्र यादव द्वारा पैसा जमा नही करूंगा जाओ जो करना है कर लो कहते हुये उनको अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ मुक्का से मारपीट किया जिससे उनके चेहरा, बाया पैर, गला मे चोट लगा है। मारपीट को देख कर समिति के सदस्य सेवक यादव पिता जयलाल, हेमराज सेन पिता बनवाली, भूपेन्द्र साहू पिता गजानंद, गोकुल पिता पुनुराम दीवान, अवधराम दीवान पिता कार्तिक, अनुज पिता मेघुराम साहू एवं नरोत्तम पटेलपिता बखरिया आये और लडाई झगडा को छुडाये है, और अपने अपने घर चले गये पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.