नौकरी-विज्ञापन
नौकरी : सीमा सड़क संगठन में 327 पदों पर निकली भर्ती
सीमा सड़क संगठन (BRO) ने एमटीएस सहित कई अन्य पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे BRO की ऑफिशियल वेबसाइट bro.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों (BRO Recruitment 2022) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। उम्मीदवार 11 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं।पदों की संख्या : 327
वैकेंसी डिटेल्स
ड्राफ्ट्समैन: 16 पद
ऑपरेटर (संचार): 46 पद
इलेक्ट्रीशियन: 43 पद
मल्टी स्किल्ड वर्कर (ब्लैक स्मिथ): 27 पद
मल्टी स्किल्ड वर्कर (कुक): 133 पद
पर्यवेक्षक (प्रशासन): 7 पद
सुपरवाइजर स्टोर: 13 पद
सुपरवाइजर सिफर: 9 पद
हिंदी टाइपिस्ट: 10 पद
वेल्डर: 24 पद
आवेदन भेजने का पता
उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म भरकर ओ कमांडेंट जीआरईएफ सेंटर, दिघी कैंप, पुणे- 411 015 को भेजना होगा।