संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, कृषि उपज मंडी परिसर, मुंगेली में 4 मार्च को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि कैम्प में निजी नियोजक मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड, गुडगांव (हरियाणा राज्य) के द्वारा ऑटोमोबाइल मैनुफेच्चरिंग टेक्नीशियन के 200 पदों पर केवल पुरूष आवेदकों के लिए भर्ती की कार्यवाही की जाएगी, जिसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं उत्तीर्ण और आयुसीमा 18 से 20 वर्ष निर्धारित की गई है। नियुक्ति उपरांत वेतनमान 13000 रूपये प्रतिमाह देय होगा। इच्छुक योग्यताधारी आवेदक समस्त बायोडाटा शैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं पासपोर्ट फोटोग्राफ के साथ कैम्प में उपस्थित हो सकते हैं।