रामकुमार नायक,सांकरा(काकाखबरीलाल)। बसना विधानसभा के सांकरा क्षेत्र में नीलांचल सेवा समिति के सेवा कार्य के लिए कार्यालय का उद्घाटन नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष संपत अग्रवाल के द्वारा जगन्नाथ मंदिर परिसर सांकरा में किया गया।जैसे ही नीलांचल सेवा समिति के संरक्षक संपत अग्रवाल सांकरा के पावन धरा पर पहुँचे कार्यकर्ताओं ने जोशीला स्वागत कर श्री अग्रवाल को ससम्मान मंचासीन किया एवं पुष्पहार से स्वागत किया।
नीलांचल सेवा समिति कार्यालय खोलने का मुख्य उद्देश्य नर सेवा नारायण सेवा संचालन हेतु किया गया है समिति के संरक्षक संपत अग्रवाल ने कहा कि सांकरा अंचल में स्वास्थ्य, शिक्षा, खेलकूद को बढ़ावा देना है गरीब जनता की समस्याओं को समाधान करना साथ ही क्षेत्र की आपातकालीन सेवा स्वास्थ्य संबंधित हर संभव मदद करने की बात कही। सांकरा बसेक्टर प्रभारी सोनू छाबड़ा ने बताया की नीलांचल सेवा समिति का मुख्य उद्देश्य समाज के अंतिम पंक्ति में रहने वाले लोगो तक सुविधा पहुँचे, नीलांचल सेवा समिति के संरक्षक संपत अग्रवाल इस प्रयास में हमेशा रहते हैं, सेक्टर के सह प्रभारी विजय चौधरी ने कहा कि सांकरा अंचल के कई लोगों तक बुनियादी सुविधाओं में से एक स्वास्थ्य सुविधा बेहतर ढंग से नही पहुँच पाती है, ऐसे में जनसेवा, नर सेवा, नारायण सेवा की भाव रखने वाले नीलांचल समिति और समिति के संरक्षक संपत अग्रवाल के मार्गदर्शन में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की कोशिश करेंगे।
इस अवसर पर नगर पंचायत बसना अध्यक्ष गजेंद्र साहू,श्री अग्रवाल, समेत समिति के वरिष्ठ कार्यकर्ता, अंचलवासी भारी संख्या में उपस्थित थे।