काकाखबरीलाल/पिथौरा – सांकरा थाना के ग्राम सलडीह के पिता-पुत्र ने शातिराना अंदाज में पहले तो भोले भाले से ग्रामीणों को नौकरी के नाम से लूटा बाद में झूठी कहानी गढ़ते हुए स्वयं के आरोप किसी दूसरे पर मढ़ते हुए थाना में रिपोर्ट लिखा दी।
पीड़ितों ने आज एसपी महासमुंद की दिए आवेदन में बताया कि ग्राम सलडीह के पिता रंकमणि जाल व उसके पुत्र सब्यसाची जाल ने उन्हें नौकरी दिलाने का प्रलोभन दिला कर लाखो रुपये ठग लिए। लगभग डेढ़ साल बीतने के बाद नौकरी नहीं लगी तो पिता पुत्र ने शातिराना अंदाज में बालोद जा कर स्वयं को प्रार्थी बनाया और दो अनजान लोगो के खिलाफ रिपोर्ट लिखा दी।बालोद थाना में शून्य में दर्ज अपराध जब नंबरी कायम होने बसना आया तब आरोपी गणों की चालाकी का पता चला। बलिराम मटारी,सुखदेव पण्डा,दुलामणिसाहू,नारायण यादव,गजानंद भोई,ने शपथपत्र के साथ शिकायत कर बताया कि सूरज विश्वकर्मा व पुष्कर साहू को उन्होंने कभी नही देखा है और न ही वे लोग उन्हें जानते है सूरज विश्वकर्मा व पुष्कर साहू से उनका को लेना देना नही है।स्वयं को बचाने सब्यसाची ने थाने में झूठी रिपोर्ट लिखाई गई है। झूटी रिपोर्ट दर्ज कराने पर पृथक से कार्यवाही की मांग करते हुए वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया है।
किसी ने बेची जमीन,किसी का बिका गहना,तो कोई कर्ज में डूब गया
नौकरी के नाम से ठगी करने पिता पुत्र का शातिराना अंदाज इतना जबरदस्त था कि वे आनन फानन में राशि की मांग करते थे किसी को सोचने का जरा भी मौका नही देते थे ग्राम बड़ेपन्धी के गणेशराम बाघ ने बताया कि नौकरी ललक इस कदर थी कि उसे कुछ नही सुझा पिता के नाम से धारित भूमि को कौड़ियो के मोल बेच कर नौकरी के नाम से राशि अदा किया था वहीं बारडोली के बंशीधर ने बताया कि उससे आरोपियों ने पत्नी के जेवर तक बिकवा दिए है। वह पूरी तरह से कंगाल हो गया घर के सभी गहने बिक चुके है। बलिराम मटारी ने कहा कि पिता पुत्र द्वारा दिलाये भरोसे के बाद रातोरात उसने अपने करीबी रिश्तेदार के घर ग्राम पुडागढ़ से ब्याज में राशि ला कर दी थी वह कर्ज कु बोझ तले डूब गया है।