कोविड -19 ने बदल दिया जीवन पद्धति : पंडित घूम-घूम कर घरों में करा रहे हवन
रायपुर (काकाखबरीलाल). कोरोना ने न केवल लोगों की जीवन पद्धति बदल दी है, बल्कि विधि-विधान भी बदल दिया है. रायपुर के सुरेश्वर महादेव मंदिर के पंडित कोरोना काल में अब घूम-घूम कर हवन किया जा रहा है. पंडित रोज सुबह लोगों के घरों में जाते हैं, और उन्हें हवन करने की सलाह देते है, जिससे वायु का शुद्धिकरण हो और कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हो सके.बता दें कि सुरेश्वर महादेव मंदिर के पंडितों ने कोरोना दूर करने के लिए निश्चितकालीन हवन करने का फैसला भी लिया है. इसकी अगली कड़ी में अब ये पंडित घर-घर जाकर संदेश भी दे रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में हवन कराएं. पंडितों का मानना है कि इससे पहले तो लोगों में अपनी परंपरा को लेकर समझ पैदा होगी, और दूसरा हवन से वातावरण शुद्ध होगा और कोरोना पूरी तरह से खत्म होगा.पंडित किशोरानंद बताते हैं कि कोरोना दूर करने हम लगातार हवन कर रहे हैं. अब हमने सोचा कि क्यों न लोगों के घर जाकर उन्हें हवन करने के लिए प्रेरित करें, जिससे कोरोना संक्रमण से जल्द ही राहत मिले. पंडित राजेश्वरानंद कहते हैं कि कोरोना का खतरा अब भी बना है, और वैज्ञानिक भी इस बात को मानते हैं कि हवन करने से वायु शुद्ध होता है. इसलिए हम लोगों को हवन करने के लिए जागरूक करते हैं, और खुद हवन कुंड लेकर लोगों के घरों में पहुंचते हैं.