पिथौरा

पिथौरा पुलिस ने फिर दिखाई सख्ती, बिना मास्क वाले 57 व्यक्तियों से शमन शुल्क वसूल कराया गया…

नंदकिशोर अग्रवाल/काकाखबरीलाल/पिथौरा नगर. आज दिनांक 20/06/2020 को पुलिस अधीक्षक महासमुंद प्रफुल्ल कुमार ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभूरकर के निर्देशन में श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महोदय पिथौरा श्री पुपलेश कुमार एवं श्रीमान एस.डी.एम. महोदय बी. एस. मरकाम के मार्गदर्शन में नगर पंचायत पिथौड़ा से सी.एम.ओ. अशोक कुमार सलामे व थाना प्रभारी पिथौरा एन .के. स्वर्णकार के हमराह स्टाफ द्वारा आज दिनांक 20.06.2020 को पिथौरा नगर में आने जाने वाले चालकों एवं पैदल चलने वाला को बिना मास्क के मिलने पर उन्हें नगर पंचायत के कर्मचारी ग्रेड 2 चंद्रशेखर शुक्ला से 57 व्यक्तियों को शमन शुल्क वसूल करवाया गया एवं उन्हें कोरोना वायरस संक्रमण बचाव हेतु शासन प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करने के लिए हिदायत दिया गया बाद वहां से रवाना हो कर कसडोल रोड ओवर ब्रिज के नीचे उत्तर प्रदेश राज्य के बस्ती जिला से रवाना हुए श्रमिको को आज पिथौड़ा में थाना प्रभारी पिथौरा एन के स्वर्णकार हमराह स्टाफ द्वारा खुली स्थान पर श्रमिकों को निशुल्क सुखी भोजन केला बिस्कुट पानी अन्य सामग्री भोजन व्यवस्था कर खिलाया गया । बाद उन्हे निजी वाहन व्यवस्था कर उनके मूल स्थान रवाना किया गया।बात दें कि बाहर से प्रवासी मजदूरों का आना अनवरत जारी है।जिससे पिथौरा पुलिस अपनी निगरानी में यथा स्थान वाहनों की ब्यवस्था कोरनटाइन सेंटर में भेज रहे हैं। देखा जाए तो इस दिशा में पिथौरा पुलिस काफी सक्रिय है।इस दिशा में पिथौरा के एस डी ओ पी श्री पुपलेश कुमार पात्रे के साथ एस डी एम श्री मारकम तथा तहसीलदार के साथ पिथौरा के टी आई स्वर्णकार मैदान में मुस्तेदी के साथ डटे हुए हैं।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!