रविशंकर यूनिवर्सिटी में वार्षिक परीक्षा:यूनिवर्सिटी की परीक्षा अप्रैल में इस माह जारी होगा टाइम-टेबल

पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा अप्रैल से शुरू होगी। इसके लिए समय-सारणी इस महीने जारी होगी। विश्वविद्यालय से इसकी तैयारी की जा रही है। वार्षिक परीक्षा-2022 के लिए करीब 1.82 लाख आवेदन मिले हैं। पिछली बार 1.47 लाख आवेदन मिले थे। पिछले दिनों विश्वविद्यालय ने नियमित छात्रों को आवेदन का एक और अवसर दिया था। इसमें करीब तीन-चार सौ छात्रों के आवेदन और मिले हैं। वार्षिक परीक्षा में छात्र ज्यादा होने के कारण इस बार न सिर्फ कॉलेजों में ही केंद्र बनेंगे, बल्कि स्कूलों में भी सेंटर बनाए जाएंगे।
इसके लिए विश्वविद्यालय से तैयारी की जा रही है। कुछ वर्ष पहले तक रविवि की वार्षिक परीक्षाएं मार्च के पहले-दूसरे सप्ताह से शुरू हो जाती थी। पिछली बार कोरोना संक्रमण की वजह से पढ़ाई व प्रवेश का शेड्यूल बिगड़ा था। एडमिशन में देरी हुई, इसलिए इस बार की वार्षिक परीक्षा अप्रैल से शुरू होगी। स्टूडेंट्स काे परीक्षा की तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे उन्हें कोई परेशानी न आए।
विश्वविद्यालय प्रबंधन के मुताबिक ऑफलाइन मोड पर परीक्षाएं होंगी, लेकिन स्टूडेंट्स की सुविधा और कोराेना गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी व्यवस्थाएं की जाएंगी। इसके लिए परीक्षा से पहले गाइडलाइन जारी की जाएगी, जिससे परीक्षा के दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ-साथ स्टूडेंट्स भी परीक्षा के दौरान नियमाें का पालन करें।