इन्दौर
इंदौर डबल मर्डर: नाबालिग बेटी ने ही रची मां-बाप के कत्ल की साजिश

इंदौर(काकाखबरीलाल)। पूरे शहर को हिला देने वाले डबल मर्डर केस में सामने आया है कि नाबालिग बेटी ही मां-बाप के कत्ल की मास्टरमाइंड थी. लड़की ने ही अपने पिता पुलिसकर्मी ज्योति प्रसाद शर्मा और मां नीलम शर्मा को प्रेमी के हाथों मरवाया. उसने प्रेमी को इतना उकसाया कि वह डबल मर्डर करने को तैयार हो गया. नाबालिग बेटी ने यह भी कबूल किया है कि उसने भी मां-बाप पर कई वार किए.
गौर करने लायक बात यह है कि इस लड़की से आप मिलेंगे तो आपको लगेगा नहीं कि ये इस तरह की हत्य कर सकती है. पढ़ी-लिखी है, फ्लूएंट इंग्लिश में बात करती है. अभी 9वीं में इसके 82 परसेंट नंबर भी आए थे. पुलिस खुद हैरत में है कि जो हुआ वह कैसे हुआ. बेटी को तो पुलिस ने बाल सुधार गृह भेज दिया है, जबकि उसके बॉयफ्रेंड धनंजय को 3 दिन के रिमांड पर लिया है.
AD#1
























